गुजरात के बनासकांठा में भीषण सड़क हादसा, आपस में टकराए तीन वाहन; 38 लोग गंभीर रूप से घायल

By :  vijay
Update: 2024-11-09 18:47 GMT

गुजरात के बनासकांठा में अंबाजी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन वाहन आपस में टकरा गए हैं। जानकारी के मुताबिक बस समेत तीन वाहनों की टक्कर से हुए इस हादसे में कुल 38 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बस, कार और जीप के बीच टक्कर

जानकारी के मुताबिक, एक लग्जरी बस, कार और जीप के बीच टक्कर हुई है, जिसमें टक्कर के बाद जीप पलटते हुए 10 फीट नीचे गहरे खेत में जा गिरी, वहीं कार सड़क पर ही पलट गई हैं। सूचना के अनुसार, हादसे के दौरान बस में 28 लोग सवार थे, वे सभी दर्शन कर के लौट रहे थे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही चार 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया है।

जिस जगह पर ये हादसा हुआ, वो दुर्घटना का हॉटस्पॉट माना जाता है। इस जगह पर पिछले 7 अक्तूबर को भी यहां हुए एक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। स्थानीय लोगों के मुताबिक इस इलाके में अक्सर सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं।

Similar News