भारत परमाणु ब्लैकमेल बर्दाश्त नहीं करेगा,असीम मुनीर की धमकी पर भड़के शशि थरूर
नई दिल्ली पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की परमाणु हमले की धमकी पर सोमवार को कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, 'इस विषय पर एक सवाल पूछा गया था और विदेश सचिव ने जवाब में कहा कि हम इसे कभी गंभीरता से नहीं लेते। भारत इस तरह की परमाणु ब्लैकमेल को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। यह देखना दुखद था कि मुनीर ने ऐसा बयान उस देश की जमीन पर खड़े होकर दिया, जो हमारा अच्छा मित्र है।
शशि थरूर ने आगे कहा, हमारे विदेश सचिव ने साफ कहा है कि अमेरिका के साथ हमारे संबंध बहुत महत्वपूर्ण हैं। इसमें व्यापार केवल एक हिस्सा है, लेकिन हम कई मुद्दों पर लगातार संपर्क में हैं। वाणिज्य सचिव ने भी हमें इस विषय पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हमारे सदस्यों को सभी जरूरी स्पष्टीकरण दिए।
कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष थरूर ने कहा, अगर (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर) पुतिन से बैठक के बाद यूक्रेन के साथ भी बातचीत होती है, तो हमें रूस से तेल खरीदने के कारण जो दूसरा 25 फीसदी टैरिफ लगाया गया है, वह हटा दिया जाएगा, क्योंकि वह टैरिफ रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में लगाया गया था। कांग्रेस सांसद शशि थरूर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी विदेश मामलों पर बनी संसदीय स्थायी समिति की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक में विदेश मंत्रालय और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के प्रतिनिधि सांसदों को भारत की वर्तमान विदेश नीति के घटनाक्रम, विशेष रूप से अमेरिका-भारत व्यापार वार्ता और टैरिफ से जुड़े मुद्दों पर जानकारी दे रहे हैं।