ड्रोन की हलचल, धमाके, हाईअलर्ट; सीजफायर के बाद भी तनाव,: 10 बिंदुओं में जानें बीती रात क्या-क्या हुआ

Update: 2025-05-11 05:21 GMT
10 बिंदुओं में जानें बीती रात क्या-क्या हुआ
  • whatsapp icon

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष शुरू हुआ। चार दिन तक दोनों देशों के बीच सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमले होते रहे। सीमावर्ती इलाकों में ड्रोन-धमाके की आवाजें सुनाई दीं। क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया। कई शहरों में ब्लैकआउट हुआ। इस बीच शनिवार शाम को भारत-पाकिस्तान के बीच चार दिनों से जारी संघर्ष विराम की घोषणा हुई।

 


 

चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र में सभी शत्रुताएं तत्काल समाप्त करने पर सहमति व्यक्त की। इसका दावा सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्रुथ सोशल पर किया। इसके बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने इसकी आधिकारिक पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने इसमें किसी भी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप से इनकार किया।


 

इस घोषणा के चार घंटे बाद ही यह संघर्ष विराम टूट गया। पाकिस्तान अपने नापाक इरादों से बाज नहीं आया और जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी और ड्रोन हमले फिर शुरू कर दिए। इन हमलों का भारतीय सेना ने माकूल जवाब दिया। सीजफायर के बाद भी दोनों देशों के बीच तनाव कम नहीं हुआ। हम आपको 10 बिंदुओं में बताएंगे कि शनिवार रात क्या-क्या हुआ? आइये जानें...

पहले जानते हैं ट्रंप ने क्या दावा किया

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की मध्यस्थता में भारत और पाकिस्तान संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर लिखा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल संघर्ष विराम पर सहमत हो गए हैं। कॉमन सेंस और बेहतरीन बुद्धिमत्ता का उपयोग करने के लिए दोनों देशों को बधाई। इस मामले पर ध्यान देने के लिए आपका धन्यवाद।'

इससे पहले, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था कि बीते 48 घंटे में उनकी पीएम नरेंद्र मोदी और शहबाज शरीफ, एस जयशंकर, पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर और दोनों देशों के एनएसए से बातचीत हुई है। इसके बाद दोनों देश संघर्षविराम और किसी तटस्थ जगह पर व्यापक बातचीत शुरू करने पर सहमत हुए। पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री व विदेश मंत्री इशाक डार ने तत्काल संघर्षविराम की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि दिनभर चली व्यस्त कूटनीति के कारण दोनों सैन्य अधिकारियों के बीच बातचीत हुई और सहमति बनी।

 

घोषणा के चार घंटे बाद पड़ोसी ने तोड़ा संघर्ष विराम

घोषणा के चार घंटे बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम तोड़ दिया। पड़ोसी अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। जम्मू-कश्मीर में रात में ड्रोन देखे गए, जिसके बाद विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं। इसके अलावा, पंजाब, राजस्थान और गुजरात में भी कई धमाके हुए। रात तक 15 से अधिक शहरों- बारामुला, कारगिल, जम्मू, श्रीनगर, होशियारपुर, फाजिल्का, मोगा, मुक्तसर, अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, पटियाला, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर व कच्छ सहित कई जिलों में ब्लैकआउट करना पड़ा। रात 11 बजे विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने जल्दबाजी में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और सीजफायर का उल्लंघन करने के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराते हुए निंदनीय करार दिया। उन्होंने कहा, पाकिस्तान स्थिति को ठीक से समझे और इसे रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना हालात पर कड़ी नजर रखे हुए है। उसे संघर्ष विराम उल्लंघन के खिलाफ ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दिए गए हैं। हालांकि, इस चेतावनी के बाद कुछ शहरों में गोलीबारी थम गई।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच शनिवार रात के 10 अहम बिंदु

1. पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, MEA की पीसी

संघर्ष विराम की घोषणा के बाद पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आया। उसने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर दिया। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने रात 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई, जिसमें बताया कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, जिसका भारत ने जवाब दिया।

2. संघर्ष विराम की घोषणा के बाद ड्रोन और धमाकों की आवाज

भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के चार घंटों बाद ही जम्मू-कश्मीर में ड्रोन देखे गए और धमाके सुनाई दी। इसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की।

3. सीमा से लगे राज्यों में ब्लैकआउट-रेड अलर्ट और चेतावनी

ड्रोन और धमाकों की आवाज सुनाई दिए जाने के बाद एहतियात के तौर पर पंजाब के कई जिलों में फिर से बिजली काटी गई। होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, पठानकोट, पटियाला, मोगा, कपूरथला और मुक्तसर जिलों सहित कई जिलों में ब्लैकआउट उपाय लागू किए गए। इसके अलावा, गुजरात और राजस्थान के कई शहरों में भी ब्लैकआुट की घोषणा की गई। गुजरात के कच्छ, जामनगर, संतालपुर तालुका, पाटन और बनासकांठा में ब्लैकआउट की घोषणा हुई। राजस्थान में भी जोधपुर और जैसलमेर में एहतियात के तौर पर ब्लैकआउट उपायों को फिर से लागू किया गया।

4. चीनी विदेश मंत्री का फोन आया, NSA डोभाल ने दिया दो टूक संदेश

संघर्ष विराम का एलान होने के बाद चीन पाकिस्तान के समर्थन में उतर आया है। इसके बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने एनएसए अजित डोभाल से बात की। एनएसए डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री को दो टूक जवाब दिया कि भारत युद्ध नहीं चाहता है। यह किसी पक्ष के हित में नहीं है।

5. जम्मू के नगरोटा में एक सैनिक घायल और पाकिस्तान का बयान

जम्मू-कश्मीर के नगरोटा क्षेत्र में सैन्य शिविर के पास शनिवार देर शाम एक संदिग्ध दिखा। संतरी ने ललकारा, तो उन्होंने फायरिंग कर दी। इससे संतरी मामूली घायल हो गया। संदिग्ध की तलाशी जारी है। इस बीच, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान 'युद्धविराम के ईमानदारी से कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्ध है' और उल्लंघन के लिए भारत को दोषी ठहराया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि भारत द्वारा कुछ क्षेत्रों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जा रहा है। हमारे सुरक्षा बल जिम्मेदारी और संयम के साथ स्थिति को संभाल रहे हैं।

6. शहबाज शरीफ के बिगड़े बोल, भारत को दी गीदड़ भभकी

संघर्षविराम के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान ने फिर अपना दोगलापन दिखाया है। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के साथ संघर्षविराम समझौते के बाद देश को संबोधित किया। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्किये का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि तुर्किये ने पाकिस्तान का साथ दिया, जिसके लिए वे दिल से शुक्रगुजार हैं। उन्होंने चीन को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने शनिवार रात 11:30 बजे झूठे दावे करते हुए भारत को गीदड़भभकी दी। उन्होंने कहा कि भारत ने हमला करके गलती की है, उसे इसका खामियाजा भुगतना होगा।

7. दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवायजरी, परिचालन सामान्य

दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (DIAL) ने अपने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की। एडवायजरी में कहा गया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर परिचालन सुचारू रूप से जारी है। हालांकि, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो द्वारा अनिवार्य किए गए हवाई क्षेत्र की गतिशीलता और सुरक्षा प्रोटोकॉल में वृद्धि के मद्देनजर उड़ान के शेड्यूल में समायोजन हो सकता है और सुरक्षा चौकियों पर प्रतीक्षा समय बढ़ सकता है।

8. अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल, डीसी ने जारी किए दिशा-निर्देश

अमृतसर के डीसी ने सुबह 5.24 बजे बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा कि हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है, लेकिन हम अभी भी रेड अलर्ट पर हैं। अब सायरन बजेगा, जो इस रेड अलर्ट का संकेत देगा। उन्होंने यह भी कहा कि कृपया अपने घर से बाहर न निकलें। घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। जब हमें हरी झंडी मिलेगी, तो हम आपको सूचित करेंगे। इसका अनुपालन सुनिश्चित करें और घबराएं नहीं।

9. सीमा पर फिलहाल शांति

भारत की चेतावनी के बाद सीमा पर फिलहाल शांति है। देश के सीमावर्ती इलाकों में किसी भी तरह की गोलीबारी या ड्रोन दिखाई देने की खबर नहीं मिली। जम्मू-कश्मीर के जम्मू शहर, पुंछ, रजौरी, अखनूर में स्थिति सामान्य दिखाई दी। वहीं दूसरी ओर पंजाब में भी स्थिति सामान्य दिखाई दी, जिसमें फिरोजपुर, पठानकोट जैसे स्थान शामिल है। बीते रात से इन स्थानों पर किसी ड्रोन, गोलीबारी की खबर नहीं मिली है।

10. अब नजरें 12 मई को दोपहर 12 बजे होने वाली अहम बैठक पर

इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने शनिवार दोपहर 3:35 बजे भारतीय डीजीएमओ को फोन किया था। उनके बीच सहमति बनी की भावी कदम तय करने के लिए 12 मई की दोपहर 12 बजे फिर बातचीत करेंगे। अब नजरें, दोनों के बीच होने वाली बातचीत पर टिकी हुई हैं। 

Similar News