सहारनपुर। मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्रों का सफर रविवार को उस समय हादसे में बदल गया जब गूगल मैप के सहारे मंदिर पहुंचने की कोशिश में उनकी कार तालाब में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवार सभी छात्र समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
मिली जानकारी के अनुसार मेरठ यूनिवर्सिटी के छात्र नेता सूर्या अपने तीन साथियों के साथ अंबाला जिले के शाहबाद कस्बे स्थित महर्षि मारकंडेश्वर मंदिर दर्शन के लिए निकले थे। रास्ते में उन्होंने सहारनपुर के सरसावा पहुंचकर मंदिर की लोकेशन गूगल मैप पर डाल दी।
छात्रों के अनुसार गूगल मैप ने उन्हें सिरोही पैलेस के बराबर वाले मार्ग से मोड़ दिया। कार चला रहे आदित्य ने जैसे ही रास्ता पकड़ा, कुछ ही दूरी पर कार तालाब में जा गिरी। अचानक हुए इस हादसे से छात्र घबरा गए, लेकिन उन्होंने हिम्मत दिखाते हुए कार का शीशा नीचे उतारा और तालाब में कूदकर अपनी जान बचाई।
पुलिस और ग्रामीणों ने निकाली का
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मशक्कत के बाद कार को तालाब से बाहर निकाला। हादसे के बाद छात्र सकुशल हैं और उन्होंने राहत की सांस ली।