ओडिशा नाइट क्लब में भीषण आग, भुवनेश्वर के सत्य विहार इलाके में मचा हड़कंप

Update: 2025-12-12 06:09 GMT


भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर के सत्य विहार क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक नाइट क्लब में भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और घना धुआं दूर तक दिखाई देने लगा। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट, किचन संबंधी खराबी या अन्य किसी तकनीकी वजह की आशंका जताई जा रही है। फायरफाइटर्स की त्वरित कार्रवाई के चलते आग को फैलने से रोक लिया गया और आसपास की इमारतें सुरक्षित रहीं। सुखद बात यह है कि अभी तक किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

गोवा हादसे के बाद बढ़ी सतर्कता

हाल ही में गोवा के एक नाइट क्लब में भीषण आग से 25 लोगों की मौत के बाद ओडिशा फायर और इमरजेंसी सर्विसेज ने पूरे राज्य में रेस्तरां और 100 से अधिक क्षमता वाले प्रतिष्ठानों का सुरक्षा ऑडिट कराने का आदेश दिया था। इसी पृष्ठभूमि में भुवनेश्वर की यह घटना सामने आने से अधिकारियों ने सतर्कता और जांच और बढ़ा दी है।

फायर विभाग ने बताया कि आग पर अब काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है और कारणों की विस्तृत जांच जारी है।

Similar News