गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: थाईलैंड में लूथरा ब्रदर्स हिरासत में

Update: 2025-12-11 07:03 GMT


 

गोवा के बिर्च नाइट क्लब में 6 दिसंबर को लगी भीषण आग के पांचवें दिन गुरुवार को बड़ा अपडेट सामने आया। क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा को थाईलैंड में हिरासत में ले लिया गया है। थाई पुलिस ने दोनों की तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें वे हथकड़ी पहने हुए अपने पासपोर्ट पकड़े नजर आ रहे हैं।

भारत की एक विशेष टीम थाईलैंड रवाना हो चुकी है और संभावना जताई जा रही है कि अगले 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को भारत लाया जाएगा। गोवा पहुंचने के बाद उन्हें गोवा पुलिस की हिरासत में सौंपा जाएगा।

गोवा के बिर्च नाइट क्लब में 6 दिसंबर की रात आग लगने से 25 लोगों की मौत हुई थी। हादसे के बाद लूथरा ब्रदर्स देश छोड़कर थाईलैंड भाग गए थे। इनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या और लापरवाही का केस दर्ज है।

लूथरा ब्रदर्स ने आग लगने के दौरान ही टिकट की थी बुकिंग

सूत्रों के मुताबिक आग लगने और बचाव कार्य चलने के दौरान ही दोनों भाइयों ने थाइलैंड की टिकट बुक कर ली थी और उसी रात दिल्ली से उड़ान लेकर विदेश भाग गए थे।

थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीर सामने आई

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, थाई पुलिस द्वारा हिरासत में लेने के बाद दोनों को औपचारिक प्रक्रिया पूरी होने पर दिल्ली लाया जाएगा।

अग्निकांड के बाद जिला प्रशासन का बड़ा आदेश

घटना के बाद एहतियाती कदम उठाते हुए जिला प्रशासन ने बुधवार शाम नया आदेश जारी किया है। इसके तहत अब पूरे उत्तर गोवा में किसी भी टूरिस्ट लोकेशन के अंदर पटाखे, फुलझड़ी या किसी भी प्रकार की आतिशबाजी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी।

यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत जारी किया गया है और यह रोक नाइट क्लब, बार, रेस्टोरेंट, होटल, गेस्टहाउस, रिसॉर्ट, बीच शैक और अस्थायी संरचनाओं सहित सभी संवेदनशील स्थानों पर लागू होगी।

Tags:    

Similar News