लॉरेंस का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका से भारत डिपोर्ट होकर दिल्ली पहुंचा, बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में वांटेड
मुंबई/नई दिल्ली। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बुधवार सुबह अमेरिका से डिपोर्ट होकर भारत पहुंच गया। उसे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर केंद्रीय एजेंसियों ने कस्टडी में लिया और अब उसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अमेरिका ने कुल 200 लोगों को डिपोर्ट किया है, जिनमें भारत के तीन लोग शामिल हैं, और अनमोल उनमें से एक है।
NIA ने अनमोल से जुड़ी तस्वीरें भी जारी की हैं, जिनमें सुरक्षा कारणों से उसका चेहरा नहीं दिखाया गया है। सलमान खान फायरिंग, बाबा सिद्दीकी मर्डर और मूसेवाला हत्याकांड में वांटेड
अनमोल बिश्नोई कई हाई-प्रोफाइल मामलों में वांटेड आरोपी है—सलमान खान के घर फायरिंग (अप्रैल 2024), NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (अक्टूबर 2024), सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (मई 2022)। NIA ने अनमोल को वांटेड घोषित कर उस पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा था।
अवैध तरीके से अमेरिका में घुसा था, फर्जी रूसी पासपोर्ट मिला
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अनमोल अवैध तरीके से अमेरिका में दाखिल हुआ था। उसके पास फर्जी रूसी पासपोर्ट मिला, जिसे उसने भानु प्रताप के नाम से बनवाया था।अमेरिका में पकड़े जाने के बाद हाल ही में उसे डिपोर्ट किया गया।
एजेंसियों के अनुसार, वह लंबे समय से अमेरिका और कनाडा के बीच घूमता रहा और कई बार अपना ठिकाना बदलता रहा।
किन एजेंसियों को सौंपा जाए, केंद्र करेगा फैसला
केंद्रीय अधिकारियों का कहना है कि अनमोल के खिलाफ देश में कई केस दर्ज हैं, इसलिए यह फैसला केंद्र सरकार करेगी कि उसे पहले किस एजेंसी की कस्टडी में भेजा जाए। मुंबई पुलिस पहले ही उसके प्रत्यर्पण के लिए प्रस्ताव भेज चुकी है और सलमान खान फायरिंग व बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में उसे हिरासत में लेना चाहती है।
सिद्दीकी परिवार का बयान: “जानना जरूरी कि हत्या किसके कहने पर हुई”
बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी ने कहा कि उन्हें अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग से ईमेल मिला, जिसमें अनमोल के डिपोर्ट होने की जानकारी दी गई।उन्होंने कहा—“अनमोल समाज के लिए खतरा है। मेरे पिता की हत्या में उसका नाम आया था। यह जानना जरूरी है कि उसने यह सब किसके कहने पर किया।”
बाबा सिद्दीकी मर्डर: घटना के तुरंत बाद शूटरों ने अनमोल को फोटो भेजे थे
12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा में ट्रैफिक सिग्नल पर बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि—हत्या के दौरान अनमोल शूटर्स से फोन पर टच में था। मर्डर के तुरंत बाद शूटरों ने उसे फोटो और वीडियो भेजकर कन्फर्मेशन दिया।
मुंबई पुलिस ने इस केस में 26 लोगों को गिरफ्तार किया था
अनमोल, शुभम लोनकर और जीशान मोहम्मद अख्तर को वांटेड घोषित किया गया था।
सलमान खान धमकी और फायरिंग : लॉरेंस के इंटरव्यू के बाद बढ़ा विवाद
मार्च 2023 में लॉरेंस बिश्नोई ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। NIA ने खुलासा किया कि सलमान उन 10 लोगों की लिस्ट में शामिल थे, जिन्हें लॉरेंस ने निशाना बनाया था।
14 अप्रैल 2024 को बाइक सवार हमलावरों ने सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की थी। इसके बाद सलमान को Y+ कैटेगरी सुरक्षा मिली।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर: साजिश में लॉरेंस, अनमोल और गोल्डी बराड़ का नाम
29 मई 2022 को मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब पुलिस ने जांच में पाया कि—
साजिश तिहाड़ जेल में लॉरेंस ने रची : लॉरेंस के भाई अनमोल और भतीजे सचिन थापन ने कनाडाई गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर पूरी योजना तैयार की। अनमोल और सचिन ने मूसेवाला की रेकी, शूटर और हथियारों की व्यवस्था की थी।सचिन अज़रबैजान में पकड़ा गया, जबकि अनमोल दुबई → केन्या → अमेरिका भाग गया था।
अमेरिका में पंजाबी सिंगर्स के शो में दिखा था अनमोल
करीब दो साल पहले अनमोल को कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में पंजाबी सिंगर्स करण औजला और शैरी मान के शो में देखा गया था। वह स्टेज पर सेल्फी लेता हुआ दिखाई दिया था, जिसके वीडियो भी सामने आए थे।
