जालना में सो रहे श्रमिकों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, पांच मजदूरों की मौत

By :  vijay
Update: 2025-02-22 07:04 GMT
जालना में सो रहे श्रमिकों के शेड पर ट्रक से गिराई रेत, पांच मजदूरों की मौत
  • whatsapp icon

 महाराष्ट्र के जालना जिले में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां निर्माण स्थल पर बने अस्थायी श्रमिक शेड पर ट्रक से गिरी रेत के नीचे दबकर पांच मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस ने इस घटना की पुष्टि की है. यह दुखद घटना जाफराबाद तहसील के पासोडी-चंदोल इलाके में स्थित एक पुल निर्माण स्थल पर तड़के हुई. 

पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि मजदूर अस्थायी शेड में सो रहे थे, जब एक टिपर ट्रक वहां पहुंचा और अनजाने में पूरा रेत शेड पर ही गिरा दिया. भारी रेत के दबाव से शेड ढह गया और मजदूर दब गए.

ट्रक चालक मौके से फरार:

सूत्रों के मुताबिक, हादसे के बाद ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार चालक की तलाश की जा रही है. अधिकारी ने बताया कि मलबे से एक लड़की और एक महिला को सुरक्षित निकाल लिया गया है. हालांकि, पांच मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

मृतकों की पहचान हुई:

मृतकों की पहचान सिल्लोड तहसील के गोलेगांव निवासी गणेश धनवाई (60) और उनके बेटे भूषण धनवाई (16) के रूप में हुई है. इसके अलावा, जाफराबाद तहसील के पद्मावती गांव के सुनील सपकाल (20) की भी मौत हो गई. अन्य दो पीड़ितों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.

Similar News