बड़ा फैसला: मध्य प्रदेश के बड़े शहरों में अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार

Update: 2024-06-14 17:03 GMT
मध्य प्रदेश  के बड़े शहरों में अब 24 घंटे खुले रहेंगे बाजार
  • whatsapp icon

 भोपाल।  देश के बड़े शहरों की तर्ज पर मध्य प्रदेश में मॉल, रेस्टोरेंट, आईटी सेक्टर, मुख्य बाजार और बिजनेस सेंटर  सातों दिन  24 घंटे खुले रहेंगे। नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में यह सुविधा मिलेगी। इसे लेकर राज्य सरकार ने श्रम विभाग के प्रस्ताव पर सहमति दे दी है।

इसका नोटिफिकेशन एक-दो दिन में जारी होने की संभावना है। इसके बाद से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी। इस व्यवस्था के प्रभावी होने के बाद मध्य प्रदेश ऐसा करने वाला देश का सातवां राज्य बन जाएगा, जहां 24 घंटे सातों दिन बाजार खुले रहते हैं। श्रम विभाग के मुताबिक, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत सभी 16 नगर निगम और औद्योगिक क्षेत्रों में बाजार रातभर खुले रहेंगे।

Similar News