ऋषिकेश में गंगा में डूबीं मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी

Update: 2025-07-09 04:36 GMT
ऋषिकेश में  गंगा में डूबीं मध्यप्रदेश से राम कथा सुनने आई मां-बेटी
  • whatsapp icon

ऋषिकेश में सुबह ब्रह्मपुरी राम तपस्थली के पास मां-बेटी स्नान के दौरान गंगा के तेज बहाव में बह गई। एसडीआरएफ की टीम का सर्च ऑपरेशन जारी है।

जानकारी के अनुसार, राम तपस्थली में राम कथा का आयोजन हो रहा है। मध्यप्रदेश से आई मां बेटी मनू उपाध्याय पत्नी मनीष उपाध्याय, कैलाश रस मोरियाना मध्य प्रदेश और गौरी(18) पुत्री मनीष उपाध्याय सुबह करीब 6:30 बजे राम तपस्या आश्रम के घाट पर स्नान करने गई थीं।इस दौरान वे दोनों गंगा की तेज धारा में बह गईं। टीम ने सर्च अभियान चलाया लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं लग सका है। बहाव अत्यधिक होने से टीम ने हरिद्वार जल पुलिस, एसडीआरएफ व अन्य बैराज स्टाफ को भी अवगत करा दिया है।

Tags:    

Similar News