मुंबई बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

Update: 2025-12-18 07:40 GMT

मुंबई। बांद्रा कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। कोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें परिसर को निशाना बनाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस, बम निरोधक दस्ता और अन्य सुरक्षा एजेंसियां तत्काल मौके पर पहुंच गईं।

सुरक्षा एजेंसियों ने कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में गहन तलाशी अभियान चलाया। एहतियात के तौर पर वहां मौजूद लोगों को सतर्क किया गया और जांच के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए गए। कई घंटों तक चली सघन जांच के बाद कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ, जिसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

पुलिस ने बताया कि फिलहाल यह धमकी झूठी प्रतीत हो रही है, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी गई है। साइबर सेल की मदद से यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि धमकी भरा मेल कहां से भेजा गया, किस व्यक्ति ने भेजा और इसके पीछे क्या उद्देश्य था। मेल के आईपी एड्रेस और डिजिटल फुटप्रिंट की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि हाल के दिनों में इस तरह की बम धमकियों के कई मामले सामने आ चुके हैं। एक दिसंबर को मुंबई के सांताक्रूज इलाके के एक स्कूल को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, हालांकि जांच में वह भी फर्जी निकली थी। इससे पहले नवंबर में दिल्ली के दो स्कूलों और तीन अदालतों को धमकी भरे ईमेल भेजे गए थे, जिनमें साकेत कोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट और रोहिणी कोर्ट शामिल थे।

इन सभी मामलों में सुरक्षा एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर व्यापक तलाशी ली थी, लेकिन कहीं भी विस्फोटक नहीं मिला। लगातार सामने आ रही ऐसी घटनाओं को देखते हुए पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हैं और धमकी देने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही हैं।

Similar News