नीमच में नकली नोट गिरोह का भंडाफोड़,: नगर परिषद का जेसीबी चालक पचास हजार के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार
नीमच
नगर पालिका परिषद नीमच में कार्यरत एक जेसीबी चालक को पुलिस ने पचास हजार रुपये के नकली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है। उसके घर से प्रिंटर और नोट छापने से जुड़ा अन्य सामान भी जब्त किया गया है। पुलिस अब उसके उस साथी की तलाश कर रही है जिसे इस नकली नोट गिरोह का मुख्य सरगना माना जा रहा है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई नीमच सिटी पुलिस ने महू नसीराबाद हाईवे के मालखेड़ा फंटे पर की। नीमच सिटी के एसआई लक्ष्मण सिंह राठौर को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सरजना का एक युवक नीमच में पांच सौ रुपये के नकली नोट चला रहा है और हाईवे पर किसी को नकली नोटों की डिलेवरी देने वाला है। सूचना के बाद एसआई राठौर ने टीम के साथ बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात मालखेड़ा फंटे पर घेराबंदी कर युवक ईश्वर खारोल को पकड़ लिया। उसके पास से पचास हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए।
आरोपी के पकड़े जाने के बाद पुलिस उसके घर पहुंची। तलाशी में वहां से एक नया प्रिंटर सहित नकली नोट तैयार करने में उपयोग होने वाला अन्य सामान मिला। पुलिस अब उसके साथी की तलाश में दबिश दे रही है।