पहलगाम आतंकी हमला: विहिप का राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन 25 को

Update: 2025-04-23 09:46 GMT

 


नयी दिल्ली  विश्व हिंदू परिषद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के खिलाफ शुक्रवार यानी 25 अप्रैल को देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

विहिप की ओर से बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार वीएचपी के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए कहा है कि अब समय आ गया है कि इस्लामिक जिहादी पाकिस्तान तथा उसके कश्मीरी स्लीपर सेल (गुप्त आतंकवादियों) के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि घाटी में पुनः सिर उठाने का दुस्साहस करने वाले आतंकवाद को समाप्त किया जा सके।

Tags:    

Similar News