पीएम मोदी एक मई को करेंगे पहले वेव्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार, एक मई को मुंबई में पहले विश्व दृश्य-श्रव्य एवं मनोरंजन शिखर सम्मेलन (वेव्स) का उद्घाटन करेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम मीडिया और मनोरंजन उद्योग के संपूर्ण पहलुओं को एक साथ लाएगा।
पीएम मोदी के शिखर सम्मेलन के दौरान मीडिया और मनोरंजन जगत के शीर्ष लीडरों के साथ बातचीत करने की भी उम्मीद है। इस सम्मेलन का उद्देश्य दुनियाभर में आकार ले रही सृजनकर्ता अर्थव्यवस्था को बढ़ावा भी देना है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव भी शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। इसमें अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, मोहनलाल, हेमा मालिनी और चिरंजीवी जैसे शीर्ष अभिनेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। शिखर सम्मेलन में विषय-आधारित पूर्ण सत्र और चर्चाएं होंगी जिनका उद्देश्य भारत और अन्य स्थानों पर दृश्य-श्रव्य उद्योग के भविष्य को आकार देना होगा।
वैश्विक मीडिया वार्ता की अध्यक्षता कर सकते हैं जयशंकर
शिखर सम्मेलन में विषय आधारित पूर्ण सत्र और चर्चाएं होंगी। इनका उद्देश्य भारत और अन्य स्थानों पर दृश्य-श्रव्य उद्योग के भविष्य को आकार देना होगा। पहले दो दिन सिनेमा, फिल्म निर्माण और विपणन पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा, जबकि अगले दो दिन व्यापारिक बैठकें और आम जनता की भागीदारी होगी। विदेश मंत्री एस जयशंकर के वैश्विक मीडिया वार्ता की अध्यक्षता किए जाने की उम्मीद है। इसमें दुनियाभर के मंत्री, मीडिया उद्योग के नेता और नीति निर्माता भाग लेंगे। शिखर सम्मेलन से पहले घोषित 32 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पहला वेव्स पुरस्कार भी मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दिया जाएगा।
मुंबई होगा वेव्स का स्थायी स्थल
अधिकारियों ने बताया कि जैसे व्यापार और अर्थव्यवस्था क्षेत्रों के लिए दावोस में विश्व आर्थिक मंच की बैठक होती है, वैसे ही मुंबई को वेव्स का स्थायी स्थल माना जा रहा है। पहले दिन की शुरुआत ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ शीर्षक से हाईप्रोफाइल पैनल चर्चा से होगी। इसमें अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मिथुन चक्रवर्ती, रजनीकांत, मोहनलाल और चिरंजीवी शामिल होंगे। इस सत्र का संचालन अभिनेता अक्षय कुमार करेंगे। एक अन्य आकर्षण ‘द न्यू मेनस्ट्रीम : ब्रेकिंग बॉर्डर्स, बिल्डिंग लीजेंड्स’ होगा। इसमें फिल्म निर्माता एसएस राजामौली, अभिनेता अनिल कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल तथा संगीतकार एआर रहमान के साथ एक पैनल चर्चा होगी और इसका संचालन निर्माता-निर्देशक करण जौहर करेंगे। शाहरुख खान और करण जौहर के बीच बहुप्रतीक्षित बातचीत अभिनेता के प्रेरणादायक करियर पर प्रकाश डालेगी। इसका शीर्षक ‘द जर्नी : फ्रॉम आउटसाइडर टू रूलर’ है।