पीएम 24 को जारी करेंगे 22 हजार करोड़ रुपये; 19वीं किस्त से 9.8 करोड़ किसान होंगे लाभान्वित

By :  vijay
Update: 2025-02-22 06:02 GMT

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इसके तहत करीब 22 हजार करोड़ रुपये की राशि 9.8 करोड़ किसानों के खाते में भेजी जाएगी।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि किसान कल्याण मोदी सरकार का प्रमुख लक्ष्य है। इसमें उत्पादन बढ़ाना, लागत घटाना, उचित दाम सुनिश्चित करना, फसलों के नुकसान की भरपाई, कृषि विविधीकरण, प्राकृतिक खेती जैसे मिशन के अभियान आदि शामिल हैं। चौहान ने बताया कि भागलपुर में आयोजित इस वृहद किसान सम्मान सम्मेलन में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे। इस मौके पर देशभर में 731 कृषि विज्ञान केंद्रों में कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसमें लगभग ढाई करोड़ किसान सीधे या वर्चुअली जुड़ेंगे।

dतालाब के किनारे मखाना किसानों के साथ करेंगे विशेष चर्चा

प्रधानमंत्री मोदी किसान सम्मान सम्मेलन के अलावा मखाना किसानों के साथ तालाब किनारे चर्चा भी करेंगे। चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री बरौनी डेयरी के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे, जिसमें करीब 2 लाख लीटर दूध के प्रसंस्करण की क्षमता वाले एक दुग्ध उत्पाद संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। पीएम मोतीहारी में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा वह 526 करोड़ की लागत वाली 36.45 किमी लंबी रेल लाइन और रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन करेंगे। बिहार में आगामी चुनाव को देखते हुए पीएम के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है।

Similar News