नदी में डूबने से तीन लड़कों की मौत: रील बनाने के लिए लगाई थी छलांग, फिर नहीं लौटे…

Update: 2025-02-22 17:04 GMT

 जौनपुर। रील बनाकर यू-ट्यूब पर अपलोड करने को पुल के नीचे तैरते हुए वीडियो रिकॉर्डिंग के चक्कर में शनिवार को दोपहर साथी दो युवकों की सई नदी में डूबने से मौत हो गई। घटना सिकरारा थाना क्षेत्र के गड़रहा घाट पर हुई। साथ गया तीसरा युवक वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। हादसे से कोहराम मचा हुआ है।

यह है पूरा मामला

सिकरारा क्षेत्र के रीठी गांव निवासी 18 वर्षीय अभिनव हलवाई, 20 वर्षीय साहिल व 19 वर्षीय विशाल सोनी खपरहां इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा में पढ़ते थे। तीनों घनिष्ठ मित्र दोपहर बाइक से घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित गड़रहा घाट पर स्नान करने गए थे।

 

तीनों पुल के पाए से छलांग लगाकर तैरते हुए अंतिम पाए तक गए। वहां से वापस आ गए। दूसरी बार विशाल सोनी को पाए पर खड़े होकर वीडियो रिकॉर्डिंग करने को कहकर अभिनव व साहिल पुन: तैरकर जाने लगे।

इस दौरान गहरे पानी जाने से अभिनव डूबने लगा। बचाने के प्रयास में साहिल भी डूब गया। दोनों लापता हो गए। विशाल के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद लोग जुट गए। कुशल तैराक सुनील कनौजिया ने युवकों ने तलाश शुरू की।

कुछ ही देर बाद पहले अभिनव फिर साहिल को मरणासन्न अवस्था में बाहर निकाला। इसी दौरान खबर पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। दोनों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बक्शा ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने देखते ही दोनों को मृत घोषित कर दिया।

Similar News