ओडिशा में मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतरे

By :  vijay
Update: 2025-02-22 11:03 GMT

ओडिशाd: रायपुर जा रही एक मालगाड़ी के तीन डिब्बे शुक्रवार रात ओडिशा के तितिलागढ़ यार्ड में पटरी से उतर गए। यह घटना शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे रेलवे स्टेशन के पास तितिलागढ़ यार्ड में हुई। अधिकारियों के अनुसार, इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

पूर्वी तट रेलवे के अधिकारी, संबलपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के साथ, स्थिति का जायजा लेने और डिब्बों को बहाल करने के काम के लिए घटनास्थल पर पहुंचे।

संबलपुर डीआरएम तुषारकांत पांडे ने कहा, "इन डिब्बों में लाल मिट्टी भरी हुई थी और इसे एक सीमेंट प्लांट ले जाया जा रहा था। लाइन 8 से निकलते समय तीन डिब्बे पटरी से उतर गए... मेन लाइन को तुरंत बहाल कर दिया गया... इस मालगाड़ी के तीन डिब्बों को छोड़कर सभी हिस्सों को ट्रैक से हटा दिया गया है..." संबलपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) के अनुसार, अप लाइन साफ है, और प्रभावित डाउन लाइन को जल्द से जल्द साफ कर दिया जाएगा। दुर्घटना राहत ट्रेन से तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों ने बाधित रेल पटरियों को साफ करने का काम शुरू कर दिया है। यह मालगाड़ी चिकीटी, रायगढ़ रेलवे के पास, से रायपुर रेलवे स्टेशन तक चलती है, जो तितिलागढ़ रेलवे जंक्शन से होकर गुजरती है। इस घटना की आगे की जांच चल रही है।

Similar News