ममता की टिप्पणी पर बवाल जारी, सीएम सरमा बोले- आएं और खुद देखें इंतजाम; सीएम योगी की सराहना भी की

By :  vijay
Update: 2025-02-22 06:04 GMT

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महाकुंभ को 'मृत्यु कुंभ' बताने की टिप्पणी पर सियासत में गर्माहट बढ़ती ही जा रही है। जहां अब इस विवाद में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पलटवार करते हुए सीएम ममता बनर्जी से महाकुंभ में आने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि वह प्रयागराज आकर धार्मिक समागम की व्यवस्थाओं को स्वयं देख सकती हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मैं ममता दीदी से अनुरोध करता हूं कि वह महाकुंभ में आएं, यहां की व्यवस्थाओं को देखें और संगम में डुबकी लगाएं।

बता दें कि सीएम ममता बनर्जी ने बीते दिनों उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा आयोजित महाकुंभ के प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह आयोजन अब एक "मृत्यु कुंभ" बन गया है, क्योंकि भगदड़ जैसी घटनाओं में लोगों की जान जा रही है। इस टिप्पणी के बाद भाजपा नेताओं ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा और उनकी आलोचना की।


सरमा ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं की सराहना की

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि सनातन धर्म दुनिया का अतीत, वर्तमान और भविष्य है। सरमा ने उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें खुद महाकुंभ में शामिल होने का बहुत गर्व है।

साथ ही उन्होंने अपने अनुभव को शेयर करते हुए लिखा कि आज त्रिवेणी संगम पर मेरे स्नान का अनुभव शब्दों में नहीं बयां किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, बल्कि करोड़ों संतों की आस्था, आध्यात्मिकता और विरासत का संगम है। महाकुंभ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है। सरमा ने यह भी कहा कि जब तक सूर्य और चंद्रमा रहेंगे, सनातन धर्म रहेगा।

शुभेंदु अधिकारी ने भी लगाई डुबकी

इसके अलावा, पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने भी शुक्रवार को संगम में डुबकी लगाई और अपने अनुभव को साझा किया। इस प्रकार, महाकुंभ पर ममता बनर्जी की आलोचना के बाद असम और भाजपा नेताओं की प्रतिक्रिया से यह विवाद और गहरा गया।

Similar News