चैंपियंस ट्राफी के फाइनल सट्टा के बड़े गिरोह के सात आरोपी गिरफ्तार , सतीश राजस्थान का
इंदौर। भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी के फाइनल के दौरान सट्टा संचालित करने वाले बड़े गिरोह के सात आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमे एक सतीश राजस्थान का हे यह लसूड़िया क्षेत्र में बंद अपार्टमेंट के एक कमरे में एप के माध्यम से करोड़ों रुपये का सट्टा संचालित कर रहे थे। आरोपितों से 52 मोबाइल, नौ लैपटाॅप, 35 एटीएम कार्ड, 44 चेकबुक, दो माॅडम, चार मोबाइल चार्जर, दो लैपटाॅप चार्जर, दो रजिस्टर के अलावा करीब 25 करोड़ रुपये का हिसाब भी मिला है, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपितों में 10वीं पास से लेकर इंजीनियर भी शामिल हैं। डीसीपी राजेश त्रिपाठी ने बताया कि स्कीम नंबर 78 स्थित मंगलम अपार्टमेंट में फाइनल के दौरान सात लोग सट्टा संचालित करते हुए मिले हैं।
यह विनजोयएक्स और रेबेल247 नाम की वेबसाइट पर आनलाइन सट्टा खिला रहे थे।
आरोपित सतीश निवासी राजस्थान, रवि चौधरी निवासी उज्जैन, सचिन यादव निवासी उज्जैन, मोहित नागल निवासी उज्जैन, निलेश पाटीदार निवासी रतलाम, विशाल यादव निवासी रतलाम और साहिल खान निवासी इंदौर को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह ग्राहकों को इन वेबसाइटों की आइडी और पासवर्ड उपलब्ध करवाते थे।
इसके बदले पहले ही एडवांस राशि जमा करवा ली जाती थी। जिन लोगों के खाते किराए पर लिए थे, मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों के हैं।