‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ का प्लेन में अचानक उठा धुंआ, तिरुवनंतपुरम लौटा, बाल बाल बचे 142 यात्री

By :  vijay
Update: 2024-10-04 09:17 GMT

एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के एक प्लेन में शुक्रवार सुबह उड़ान भरने के दौरान संदिग्ध रूप से धुआं दिखाई दिया. जिसके बाद प्लेन तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर पर वापस लौट आया. कंपनी और एयरपोर्ट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. एयरपोर्ट के एक सूत्र ने बताया कि मस्कट जाने वाले विमान में धुएं की चेतावनी करीब सुबह साढ़े 10 बजे मिली. प्लेन में 142 यात्री सवार थे.

यात्रियों के लिए वैकल्पिक प्लेन की व्यवस्था

जांच के लिए यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों के लिए एक वैकल्पिक प्लेन की व्यवस्था की गई है. जांच की जाएगी कि धुआं उठने का क्या कारण है. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा, हम विमान परिचालन के हर पहलू में सुरक्षा को प्राथमिकता देते हैं और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं.

Similar News