कहीं पुलिस भर्ती में छूट तो कहीं मिलेगा आरक्षण, 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को मिलेंगे ये लाभ

Update: 2024-07-17 14:57 GMT
कहीं पुलिस भर्ती में छूट तो कहीं मिलेगा आरक्षण, 4 साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को मिलेंगे ये लाभ
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। संसद में उठे अग्निवीर मुद्दे के बाद यह मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने हाल ही में सेना में भर्ती की अग्निपथ योजना पर सवाल खड़ा किया था, जिसके बाद इस विषय पर लगातार बहस जारी है।इस बीच हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए बड़ी घोषणा की है। अग्निवीरों को ग्रुप बी और सी में सरकारी पदों के लिए निर्धारित अधिकतम आयुसीमा में तीन साल की छूट देने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने सिविल पदों पर अग्निवीरों की सीधी भर्ती पर आरक्षण की भी घोषणा की है। अग्निवीरों को हरियाणा पुलिस, माइनिंग गार्ड की भर्ती कैटेगरी में 10 फीसदी का आरक्षण भी मिलेगा।इससे पहले केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरों के लिए 10 फीसदी पद अर्धसैनिक बलों के लिए आरक्षित करने का घोषणा किया था। इस घोषणा के बाद CISF ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है और इस फैसले के आधार पर CISF जल्द ही भर्तियों के लिए ये नियम लागू करेगी। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों ने अग्निवीरों को क्या छुट देगी आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं किस राज्य ने अग्निवीरों को लेकर क्या घोषणा की है-

Similar News