पटना में तेज रफ्तार थार का कहर! 5 को रौंदा; एक ही परिवार के 4 की मौत

Update: 2025-08-26 04:54 GMT

पटना, जिले  के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में सोमवार रात  को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज रफ्तार थार गाड़ी ने सड़क किनारे शौच के लिए गए एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चियां शामिल हैं, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घायल को पटना के पीएमसीएच अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

हादसा एनएच-30ए पर बुढंनीचक/जमुनीचक गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार चालक नशे में था और गाड़ी बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ गई। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटनास्थल पर गाड़ी का टूटा हुआ हिस्सा बरामद किया गया है।

इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया, टायर जलाकर आगजनी की और एनएच-30ए को जाम कर दिया, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। लोगों ने चालक की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

इस हादसे ने पूरे इलाके में मातम का माहौल पैदा कर दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।   

Similar News