पटना के अटल पथ पर भीड़ ने गाड़ियों में लगायी आग, हमला हुआ तो पुलिस ने की हवाई फायरिंग

Update: 2025-08-25 18:50 GMT

पटना के अटल पथ पर सोमवार की शाम को जमकर बवाल हुआ. बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शन करने जमा हुए और देखते ही देखते भीड़ उग्र हो गयी. 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में दो मासूमों की लाश कार में मिली थी. इस घटना की जांच में जुटी पुलिस की कार्रवाई से नाराज होकर भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस पर भी हमला किया गया.

क्या है पूरा मामला?

घटना सोमवार शाम करीब 6 बजे के आसपास की है. जब इंद्रपुरी के पास अटल पथ पर लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हुई. ये लोग बीते 15 अगस्त को इंद्रपुरी इलाके में ही दो मासूम बच्चों की रहस्यमयी मौत मामले को लेकर पुलिस की जांच से नाराज थे. प्रदर्शन कर रही भीड़ उग्र होती गयी. VVIP की गाड़ी के शीशे फोड़ डाले. पुलिसकर्मियों को खदेड़ दिया. सभी जान बचाकर भागे.उग्र भीड़ ने गाड़ियों में लगा दी आग

वहीं थोड़ी देर बाद उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया. गुस्साए लोगों ने वहां से गुजर रहे वाहनों को भी अपना निशाना बनाया. कई गाड़ियों में आग लगा दी. बीच सड़क पर बाइक और कार धू-धू कर जले. वहीं भीड़ ने पुलिस पर भी हमला किया. कई लोगों के जख्मी होने की पुष्टि पटना एसएसपी ने की है.

पुलिस ने की हवाई फायरिंग

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सिटी एसपी दीक्षा के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया. जिसके कारण पुलिस को पीछे हटना पड़ा. इस दौरान लोगों ने एक स्कॉर्पियो व दो बाइक को फूंक दिया. एक बाइक डायल 112 की है. साथ ही लोगों ने राहगीरों को नहीं बख्शा और मारपीट की. महिलाओं के साथ भी अभद्रता की और मारपीट पर उतारू हो गये. हंगामा काफी बढ़ गया और अंत में पुलिस टीम ने मोर्चा संभाला और सिटी एसपी दीक्षा व अन्य पुलिसकर्मियों ने कई राउंड हवाई फायरिंग कर लोगों को सड़क से हटाया.

Similar News