अमेरिका राष्ट्रपति ट्रंप ने विदेशियों के लिए और सख्त किए नियम, विदेशियों के एंट्री और एग्जिट को लेकर और सख्त नियम
नई दिल्ली । अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशियों के लिए और सख्त नियम किए है. विदेशियों के एंट्री और एग्जिट को लेकर और सख्त नियम किए है. ट्रैवलर वेरिफिकेशन सर्विस के तहत पहली बार बायोमेट्रिक चेकिंग हुई.
14 साल से कम उम्र के बच्चे और 79 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों की बायोमेट्रिक चेकिंग हुई. साथ ही डिप्लोमैटिक पासपोर्ट पर आने वाले राजनयिकों की चेकिंग की छूट भी खत्म की. इन्हें भी फेशियल रिक्गनिशन तकनीक के जरिए फोटो और कुछ मामलों में फिंगरप्रिंट देने पड़ेंगे.