एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द: इंडिगो के सीईओ बोले पंद्रह दिसंबर तक उड़ानों की स्थिति सामान्य होने की उम्मीद
दिल्ली ,इंडिगो के लगातार फ्लाइट कैंसिलेशन से यात्रियों की परेशानी बढ़ती जा रही है। इस स्थिति के बीच इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एल्बर्स ने लोगों से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि कंपनी हालात को पटरी पर लाने में जुटी है और उम्मीद है कि दस से पंद्रह दिसंबर तक उड़ानों का संचालन सामान्य स्थिति में लौट आएगा। हालांकि उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पूरी तरह रिकवरी में अभी कुछ समय लगेगा।
शुक्रवार का दिन सबसे ज्यादा प्रभावित रहा, जब एक हजार से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल रहा और कई एयरपोर्ट्स पर लंबी कतारें लग गईं। बीते तीन चार दिनों से जारी अव्यवस्था के लिए लोगों के बीच यह सवाल उठ रहा है कि इसकी जिम्मेदारी किस पर आती है। इंडिगो को इसके लिए दोषी माना जाए या फिर उड़ान संचालन की निगरानी करने वाले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय पर सवाल खड़ा किया जाए। स्थितियों को देखते हुए अब यात्रियों को अगले कुछ दिनों तक एयरलाइन की ओर से सुधार की उम्मीद है।