कांग्रेस में शामिल होंगे विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, इस विधानसभा सीट से मिल सकता है टिकट
नई दिल्ली/चंडीगढ़: पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में शामिल होंगे. लंबे समय से इस बात की चर्चा चल रही थी कि दोनों कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इस चर्चा ने तूल तब पकड़ा था जब दोनों ने बुधवार को कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी. दोनों पहलवानों और राहुल गांधी की मुलाकात की तस्वीरें सामने आई थी. तस्वीर में पहलवान बजरंग पूनिया, पहलवान विनेश फोगाट राहुल गांधी के साथ खड़े हुए नजर आए थे.
कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे दोनों पहलवान: खबर है कि पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट आज दिल्ली में कांग्रेस में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद रहेंगे. दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में दोनों कांग्रेस में शामिल होंगे. खबर है कि चरखी दादरी या जुलाना से कांग्रेस विनेश फोगाट को चुनावी मैदान में उतार सकती है. वहीं बजरंग पूनिया को कांग्रेस बादली से टिकट दे सकती है. खबर है भी है कि बजरंग को कांग्रेस सोनीपत जिले की कोई एक सीट दे सकती है.
कैसे शुरू हुई पहलवानों के कांग्रेस में शामिल होने की चर्चा? पेरिस ओलंपिक में वजन विवाद के बाद जब विनेश फोगाट ने रिटायरमेंट का ऐलान किया, तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा उनके साथ नजर आए. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा था कि अगर उनके पास पर्याप्त संख्या होती तो, वो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजते. संख्या पूरी नहीं होने के चलते राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया.
हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान: अब कांग्रेस बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को हरियाणा विधानसभा के चुनावी दंगल में उतारने जा रही है. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं 8 अक्टूबर को नतीजे की घोषणा होगी.