समाज को झकझोरता नया ट्रेंड:: ये क्या हो रहा हे25 बरस की युवती ने 15 साल के लड़के से बनाए संबंध, घर से ले भागी

Update: 2025-07-12 11:57 GMT
ये क्या हो रहा हे25 बरस की  युवती  ने 15 साल के लड़के से बनाए संबंध, घर से ले भागी
  • whatsapp icon

 

 जांजगीर-चांपा,  : समाज में जहां नाबालिग लड़कियों के साथ यौन अपराधों की खबरें अक्सर सुर्खियां बनती हैं, वहीं अब नाबालिग लड़कों के यौन शोषण के मामले भी चिंताजनक रूप से सामने आ रहे हैं, जो सामाजिक ताने-बाने को दूषित करने वाले एक नए और परेशान करने वाले ट्रेंड की ओर इशारा करते हैं। गुजरात और मुंबई में दो शिक्षिकाओं द्वारा अपने से कम उम्र के छात्रों के साथ यौन संबंध बनाने और उन्हें अपना जीवन साथी बनाने के प्रयासों के बाद, अब छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा से भी ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है।एक युवती के द्वारा नाबालिग बालक के साथ अनाचार करने का मामले ने लोगों को चौंका दिया है। इस अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामले में कोतवाली पुलिस ने 25 वर्षीय युवती को जगदलपुर से गिरफ्तार किया है। युवती पर नाबालिग को शादी का झांसा देकर उसके साथ अनाचार करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।


 


 नाबालिग लड़कों से अनाचार के बढ़ते मामले, जांजगीर-चांपा में आंटी गिरफ्तार

 नाबालिग लड़कों से अनाचार के बढ़ते मामले, जांजगीर-चांपा में 'आंटी' गिरफ्तार


कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि एक जुलाई को एक नाबालिग बालक के स्वजन ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया कि उनका बेटा 28 जून से लापता है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने की आशंका पर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज की गई थी।

साइबर टीम की मदद से पता चला कि नाबालिग बालक जगदलपुर में है। इसके बाद पुलिस की टीम जगदलपुर पहुंची, जहां उसे एक युवती के कब्जे से बरामद किया गया। आरोपित युवती को पुलिस धारा 137 (2) और पाक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत गिरफ्तार कर जांजगीर लेकर आई और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर जेल भेज दिया।

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार युवती से पुलिस ने पूछताछ की है। जिसमें आरोपी युवती ने स्वीकार किया है कि, उसने किशोर को शादी का झांसा दिया और घर से भगाया। जिसके बाद युवती ने बच्चे के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी को गिरफ्तार कर जिले में लाया गया है और न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।

जांजगीर-चांपा का यह मामला, पूर्व में सामने आए गुजरात और मुंबई के मामलों के साथ मिलकर, समाज में एक गंभीर बहस छेड़ता है। यह दर्शाता है कि नाबालिगों के यौन शोषण का खतरा विभिन्न रूपों में मौजूद है और इन मामलों को उसी गंभीरता से देखा जाना चाहिए, चाहे अपराधी का लिंग कुछ भी हो। पुलिस ने आरोपी युवती को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। यह घटना समाज को बच्चों की सुरक्षा के प्रति और अधिक सतर्क रहने का कड़ा संदेश देती है।

Tags:    

Similar News