कौषलमुनिजी म.सा. अरिहन्तभवन में।

Update: 2024-05-16 19:09 GMT
  • whatsapp icon


चित्तौड़गढ़, 

षान्तक्रान्ति संघ के जैन संत कौषल मुनिजी म.सा.,अभिजीत मुनिजी म.सा. एवं अनुपममुनिजी म.सा. आज गुरूवार को अरिहन्त भवन में पधार रहे है।

संघ मंत्री विमलकुमार कोठारी ने बताया कि बुधवार को देवरी से चलकर सेंती स्थित सुधर्म भवन में पधारे, जहां इनका प्रवचन हुआ। यह सभी संतगण आज गुरूवार को प्रातः प्रस्थान कर अरिहन्तभवन पधारेगें, जहां प्रातः 9 बजे प्रवचन होगा। संघ मंत्री ने सभी से प्रवचन में भाग लेने का अनुरोध किया है।

(

Similar News