काशी में चमत्कार! विश्वनाथ धाम के शिखर पर प्रकट हुआ मां लक्ष्मी का वाहन सफेद उल्लू
वाराणसी। काशी नगरी से एक अद्भुत और चमत्कारिक नजारा सामने आया है। बाबा विश्वनाथ के दिव्य धाम के शिखर पर इन दिनों एक दुर्लभ सफेद उल्लू लगातार तीन दिन से दिखाई दे रहा है। इसे देख भक्तों में आस्था और उत्सुकता दोनों बढ़ गई हैं।
✨ आरतियों के समय दर्ज हुई मौजूदगी
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं। उन्होंने बताया कि 17 अगस्त की शयन आरती, 18 अगस्त की श्रृंगार आरती और 19 अगस्त की सप्तऋषि आरती—तीनों अवसर पर सफेद उल्लू शिखर पर बैठा दिखाई दिया।
🙏 भक्त मान रहे दैवीय संकेत
जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, लोग इसे मां लक्ष्मी की कृपा मानने लगे। कई श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर उल्लू के दर्शन कर भावविभोर हो गए।
📖 शास्त्रों में सफेद उल्लू का महत्व
धार्मिक मान्यता है कि सफेद उल्लू मां लक्ष्मी का वाहन है। इसका दर्शन समृद्धि, धन और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है।
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरुणेश कुमार शर्मा के अनुसार, मंदिर परिसर में सफेद उल्लू का बार-बार दिखना बेहद शुभ और दुर्लभ संयोग है।
🌟 सफेद उल्लू के 4 शुभ संकेत
अचानक धन लाभ का योग
फंसा हुआ पैसा वापस मिलना
पैतृक संपत्ति से फायदा
निवेश में लाभ
