प्रयागराज में पौष पूर्णिमा स्नान पर उमड़ा आस्था का महासैलाब,: 31 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी

Update: 2026-01-03 16:44 GMT


प्रयागराज। माघ मेले के पहले प्रमुख स्नान पर्व पौष पूर्णिमा पर प्रयागराज में आस्था का अभूतपूर्व सैलाब देखने को मिला। शाम सात बजे तक 31 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके थे। मेला प्रशासन ने जहां 20 से 25 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, वहीं वास्तविक संख्या इससे कहीं अधिक रही। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिनी कुंभ के रूप में आयोजित यह माघ मेला 15 फरवरी तक चलेगा।

सुबह से ही संगम क्षेत्र में हर ओर श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर हर हर गंगे के जयघोष गूंजते रहे। किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर आचार्य कल्याणी मां ने त्रिशूल लहराते हुए संगम में स्नान किया। उनके साथ निकली किन्नर समुदाय की शोभायात्रा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही।




 

अक्षयवट मार्ग पर पुलिया बहने से बढ़ी परेशानी

मेले के उत्साह के बीच अव्यवस्था की तस्वीर भी सामने आई। अक्षयवट मार्ग पर बसना नाले पर बनी अस्थायी पुलिया तेज बहाव में धंसकर बह गई, जिससे मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु जाम में फंस गए और घंटों तक आवागमन बाधित रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले यहां पीपा पुलिया लगाई जाती थी, जिससे पानी की निकासी बेहतर रहती थी, लेकिन इस बार लगाए गए पाइप सिस्टम पर पानी का दबाव ज्यादा पड़ने से यह व्यवस्था जवाब दे गई। हालांकि राहत की बात यह रही कि पानी तंबुओं तक नहीं पहुंचा और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

दर्शन, सुरक्षा और कल्पवास की शुरुआत

स्नान के बाद श्रद्धालु लेटे हनुमानजी के दर्शन के लिए भी बड़ी संख्या में पहुंचे। मेले में राजनीतिक और सामाजिक रंग भी देखने को मिला, जब एक सपा कार्यकर्ता ने मुलायम सिंह यादव की तस्वीर के साथ संगम में डुबकी लगाई। सुरक्षा व्यवस्था के तहत पुलिस ने दो फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया, जिनके पास फर्जी आधार कार्ड और नकली नोट बरामद किए गए।

इसी के साथ माघ मेले में कल्पवास की भी शुरुआत हो गई है। हजारों कल्पवासी अब 45 दिनों तक गंगा तट पर तंबुओं में रहकर पूजा अर्चना और संयमित जीवन व्यतीत करेंगे। प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं, हालांकि पहले स्नान पर आई भारी भीड़ ने व्यवस्थाओं की परीक्षा जरूर ले ली है।

Similar News