तारक मेहता का उल्टा चश्मा: कुश शाह ने कहा अलविदा, ये शख्स बना नया गोली

By :  vijay
Update: 2024-07-26 14:36 GMT

तारक मेहता का उल्टा चश्मा सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो है. यह साल 2008 से चल रहा है और आज भी इसके एक भी एपिसोड को दर्शक मिस नहीं करते हैं. सीरियल के हर एक कैरेक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. जिसमें जेठालाल से लेकर बबीता जी, भिड़े, पोपटलाल और टप्पू सेना शामिल है. हालांकि अब टप्पू सेना के एक और सदस्य ने सीरियल को अलविदा कह दिया है. जी हां गोली की भूमिका निभाने वाले कुश शाह ने शो छोड़ दिया है. उनकी जगह नए शख्स लेंगे. 

कुश शाह ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा को कहा अलविदा

कुश शाह ने सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में गोली का किरदार निभाकर अपना 16 साल का सफर फाइनली खत्म कर दिया है. शो में उनके किरदार के लिए एक नए अभिनेता का स्वागत किया गया. यही नहीं उन्हें पूरी टीम और मेकर्स की ओर से प्यारा सा फेयरवेल भी दिया गया. दरअसल कुश का एक प्रोमो भी शेयर किया गया है, जिसमें वह अपनी 16 साल की यात्रा को दिखा रहे हैं.

Tags:    

Similar News