गोविंदा की रोड शो के दौरान बिगड़ी तबीयत

Update: 2024-11-16 17:37 GMT

जलगांव। फिल्म अभिनेता गोविंदा को अपना चुनाव प्रचार बीच में ही छोड़कर मुंबई लौटना पड़ा। अभिनेता गोविंदा ने शनिवार को खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया। जलगांव में गोविंदा को कई जनसभाओं में हिस्सा लेना था। मगर खराब स्वास्थ्य की वजह से कार्यक्रम रद करना पड़ा। गोविंदा यहां महायुति प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे। 20 नवंबर को महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में वोटिंग है। तीन दिन बाद यानी 23 नवंबर को मतगणना होगी।

गोविंदा ने पचोरा में रोडशो किया। मगर यहां तबीयत खराब होने पर इसे बीच में ही रोक दिया गया। जानकारी के मुताबिक गोविंदा को मुक्ताईनगर, बोडवाड़, पचोरा और चोपड़ा में प्रचार करना था। रोडशो के दौरान गोविंदा ने लोगों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़े होने की अपील की।

Similar News