हूबहु वही चेहरा: अमिताभ बच्चन के हमशक्ल संत प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे, देखकर चौंके संत
By : भारत हलचल
Update: 2025-02-26 03:37 GMT
वृंदावन। फिल्मी दुनिया में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के हमशक्ल शशिकांत पेडवाल इन दिनों वृंदावन प्रवास पर हैं। पेडवाल मंगलवार सुबह संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे। पेडवाल जैसे ही श्रीराधा केलिकुंज आश्रम पहुंचे तो पहले से मौजूद अनुयायी भौचक रह गए। उन्हें लगा अमिताभ बच्चन खुद संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने को आए हैं।
पेडवाल संत प्रेमानंद के सामने पहुंचे तो खुद संत प्रेमानंद भी चौंक पड़े। जब अनुयायियों ने बताया वे अमिताभ बच्चन नहीं उनके हमशक्ल और मिमिक्री एक्टर हैं, तो बोले हूबहु फिल्मस्टार अमिताभ बच्चन जैसे ही दिखाई दे रहे हैं। संत प्रेमानंद ने कहा लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ा काम है। आप जो काम कर रहे हैं, वह बड़ी सेवा है।