करीना कपूर के डांस वाले वीडियो से क्यों मच गया बवाल

Update: 2025-04-11 08:19 GMT
करीना कपूर के डांस वाले वीडियो से क्यों मच गया बवाल
  • whatsapp icon

 सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स काफी भड़के हुए नजर आ रहे हैं. मामला पाकिस्तान की एक पार्टी का है, जहां करीना कपूर के डांस के वीडियो ने बवाल मचा दिया है.दरअसल, पाकिस्तान के कराची की एक रेव पार्टी में करीना कपूर का एनिमेशन वीडियो चलाया गया था. इस वायरल क्लिप में करीना को डांस करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन उनका ये एनिमेशन डांस वीडियो भारत में मौजूद फैन्स को बिल्कुल भी रास नहीं आ रहा है. इस वीडियो पर कमेंट की बारिश हो गई है, लोग अपना गुस्सा जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि पाकिस्तान के यूजर्स को अपने कमेंट के जरिए पूरा मजा लेते हुए नजर आ रहे हैं.

भारत के यूजर्स करीना के इस एआई वीडियो को घटिया बता रहे हैं. साथ ही वो इसे डिलीट करने की मांग भी कर रहे हैं. इस वीडियो में करीना के लुक्स को बिगाड़ दिया गया है और वो काफी अजीब भी लग रही हैं. वीडियो की शुरुआत में करीना का डायलॉग प्ले किया जाता है, “कौन है वो, जिसने मुड़कर मुझे नहीं देखा” इसके बाद वो डासं करती हुई दिखाई देती हैं. एक यूजर ने लिखा, ये एनिमेशन काफी खराब है, और ये ऐसी क्यों लग रही हैं कि इन्हें काम पर जाना है.

Tags:    

Similar News