सैड सांग 'दिल लगाके' रिलीज

Update: 2025-04-16 10:12 GMT
सैड सांग दिल लगाके रिलीज
  • whatsapp icon

अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और गायक प्रियांशु पांडेय का सैड सांग 'दिल लगाके' रिलीज हो गया है।सैड सांग 'दिल लगाके' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। प्रियांशु ने इस गाने में परफॉर्मेंस भी किया है, जिसमें उनका साथ माही श्रीवास्तव ने दिया है।

इस गाने को लेकर प्रियांशु पांडेय ने कहा कि 'यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार सर ने मुझे बहुत बड़ा ब्रेक दिया है। मेरा दूसरा गाना भी अच्छे से रिलीज किया गया है। इसके लिए रत्नाकर कुमार सर को तहेदिल से धन्यवाद देता हूँ। माही श्रीवास्तव के साथ वीडियो में परफॉर्म करके बहुत अच्छा लगा और उनसे बहुत सीखने को मिला। वो बहुत ही को-ऑपरेटिव एक्ट्रेस हैं। इस गाने को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, उसके लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देता हूं।'

इस गाने को लेकर माही श्रीवास्तव ने कहा कि ' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी भोजपुरी म्यूजिक वर्ल्ड में हमेशा कुछ नया करके सबको चौंका देती है। यह सैड सांग अब तक के आये भोजपुरी गानों से काफी अलग बनाया गया है। यह सांग आडियंस के दिल को छूने वाला है। प्रियांशु ने सिंगिंग और एक्टिंग दोनों बहुत ही कमाल का किया है। उनका फ्यूचर ब्राइट है। इस गाने को प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी ऑडियंस को दिल से थैंक्यू कहती हूँ। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए रत्नाकर सर को दिल से थैंक्यू।'

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी सैड सांग 'दिल लगाके' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार एवं कंपोजर शिवम पांडेय हैं, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स हैं। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

Tags:    

Similar News