स्टंटमैन एसएम राजू की शूटिंग ए दौरान मौत

Update: 2025-07-14 08:28 GMT
स्टंटमैन एसएम राजू की  शूटिंग ए दौरान मौत
  • whatsapp icon

साउथ फिल्म इंडस्ट्री से एक दुख भरी खबर सामने आई। जाने-माने स्टंट कलाकार एसएम राजू की एक स्टंट करते समय शूटिंग के दौरान ही मौत हो गई। वो फिल्म निर्माता पीए रंजीत की आगामी फिल्म 'आर्या' के सेट पर एक स्टंट कर रहे थे। इस दौरान गाड़ी पलटने का एक स्टंट करते समय एसएम राजू की मौत हो गई। एक्टर विशाल ने अब राजू की मौत पर दुख जताया है।




 


घटना का वीडियो भी आया सामने

इस भयावह हादसे और उस स्टंट का वीडियो भी सामने आया है, जब एसएम राजू की जान गई। वीडियो में एसएम राजू को कार पलटने का स्टंट करते देखा जा सकता है। रैंप पर आते ही उनकी कार का संतुलन बिगड़ गया और वह हवा में कई बार पलटी और फिर आगे के हिस्से पर जा गिरी। दुर्घटना के कुछ मिनट बाद ही सीन शूट कर रहे क्रू को घटना का एहसास हुआ और वे कार की ओर दौड़े, लेकिन राजू को गंभीर रूप से घायल पाया। चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

Similar News