उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अस्पताल में भर्ती, स्क्रीनिंग टली,सीने में दर्द की शिकायत

Update: 2025-08-20 02:05 GMT

उदयपुर। कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी की अचानक तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। देर रात सीने में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें शहर के निजी पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार जानी फिल्म के डायरेक्टर भरत सिंह श्रीनेत और कन्हैयालाल के बेटे यश तेली के साथ अहमदाबाद से उदयपुर लौटे थे।




 


उदयपुर पहुंचने के कुछ समय बाद ही जानी की तबीयत बिगड़ गई और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालत अब स्थिर है और खतरे से बाहर बताई जा रही है।

इस बीच, उदयपुर के आईनॉक्स थियेटर में प्रस्तावित फिल्म की स्क्रीनिंग को स्थगित कर दिया गया है। स्क्रीनिंग कार्यक्रम में निर्माता, डायरेक्टर, कलाकारों के साथ कई गणमान्य लोग शामिल होने वाले थे।

फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ चर्चाओं में बनी हुई है क्योंकि यह सीधे-सीधे शहर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है। ऐसे में निर्माता की अचानक तबीयत बिगड़ने से फिल्म टीम को बड़ा झटका लगा है। हालांकि फिल्म से जुड़े लोगों ने उम्मीद जताई है कि जानी जल्द स्वस्थ होकर फिर से प्रमोशन और स्क्रीनिंग गतिविधियों में शामिल होंगे।

Similar News