सालभर में कई फिल्में रिलीज होती हैं, लेकिन कुछ ही ऐसी होती हैं जो दर्शकों के दिलों में छाप छोड़ जाती हैं। ऐसी फिल्मों में कहानी, निर्देशन, एक्टिंग और राइटिंग—सब कुछ काबिलेतारीफ होता है। लेकिन सोचिए, अगर ये सब एक ही इंसान करे, तो?
यह बात कांतारा फिल्म और उसके प्रीक्वल कांतारा चैप्टर 1 पर बिल्कुल फिट बैठती है। 2022 में रिलीज हुई कांतारा ने दर्शकों और क्रिटिक्स, दोनों का दिल जीत लिया था और बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा दिया था।
इस सफलता के पीछे का नाम है ऋषभ शेट्टी।
400 करोड़ की कमाई
ऋषभ ने कांतारा में लीड रोल निभाया, इसे डायरेक्ट किया और कहानी भी उन्हीं ने लिखी। 2022 में रिलीज हुई यह फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की कमाई कर कन्नड़ सिनेमा को वैश्विक पहचान दिलाने में सफल रही। ऋषभ शेट्टी ने दर्शकों का दिल जीतने के साथ ही, एक्टर और डायरेक्टर दोनों की हैसियत से अपनी पहचान बनाई।
2025 में रिलीज हुई कांतारा चैप्टर 1 भी इसी रास्ते पर चल रही है और पहले दस दिनों में ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई कर चुकी है।
संघर्ष से सफलता तक का सफर
ऋषभ का सफर आसान नहीं रहा। कर्नाटक के उडुपी जिले के कुंदापुरा में जन्मे ऋषभ का असली नाम प्रशांत शेट्टी है। मीडिल क्लास परिवार में पले-बढ़े ऋषभ ने फिल्म मेंकिंग की पढ़ाई बैंगलोर स्थित सरकारी फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (GFTI) से की।
लेकिन उसके पहले उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए—रियल एस्टेट में काम किया, पानी की बोतलें बेचीं और ड्राइवर का काम भी किया।
ऋषभ शेट्टी ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा,
"मैं अंधेरी पश्चिम के एक प्रोडक्शन हाउस में ऑफिस बॉय और एक निर्माता का ड्राइवर हुआ करता था। कभी सोचा नहीं था कि फिल्म बनाकर मुझे इतना प्यार और प्रतिष्ठा मिलेगा। सड़क पर वड़ा पाव खाते हुए मैंने यह कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी दूर पहुंच पाऊंगा। मैं बहुत आभारी हूं।"
ऋषभ शेट्टी की यह कहानी साबित करती है कि सच्चा हुनर, मेहनत और जुनून अगर साथ हो, तो कोई भी मुकाम असंभव नहीं।
