पटना/मुंबई। भोजपुरी सुपरस्टार और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के छपरा सीट से उम्मीदवार खेसारी लाल यादव एक नई परेशानी में फंसते नजर आ रहे हैं। खेसारी के मुंबई स्थित बंगले पर अवैध निर्माण का मामला सामने आया है। इसको लेकर मीरा-भायंदर महानगरपालिका (MBMC) ने नोटिस जारी करते हुए कड़ा रुख अपनाया है।
🔹 “अवैध निर्माण गिराओ, वरना बुलडोजर चलेगा”
महानगरपालिका की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि मीरा रोड (पूर्व) क्षेत्र के कनासिक काउंटी, नताशा पार्क के पीछे स्थित रो हाउस नंबर 1 और 2 में लोहे के एंगल और चादरों से तीन मंजिलों पर शेड का निर्माण किया गया है। निरीक्षण में पाया गया कि यह निर्माण बिना स्वीकृति और नक्शा बदले किया गया है।
नोटिस में साफ चेतावनी दी गई है कि —
> “आपको अपने द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण को तुरंत हटाना होगा, अन्यथा नगर निगम स्वयं कार्रवाई कर निर्माण ध्वस्त करेगा। इस कार्रवाई की लागत टैक्स के रूप में आपसे वसूल की जाएगी।”
🔹 चुनावी दौर में बढ़ी मुश्किलें
छपरा से चुनाव लड़ रहे खेसारी लाल यादव पहले ही अपनी उम्मीदवारी को लेकर चर्चा में हैं। अब अवैध निर्माण के इस मामले ने उनके लिए राजनीतिक और कानूनी दोनों मोर्चों पर मुश्किलें बढ़ा दी हैं।