गदर 3 का प्रशंसक कर रहे हैं इंतजार
जयपुर। साल 2001 में बड़े पर्दे पर 'गदर एक प्रेम कथा' रिलीज हुई थी। सनी देओल (Sunny Deol) की सबसे ज्यादा पसंद की गई मूवीज में गदर का नाम सबसे पहले लिया जाता है। सिनेमाघरों के अलावा टीवी पर भी फिल्म को दर्शकों ने खूब देखा। अनिल शर्मा की निर्देशित गदर का दूसरा पार्ट गदर 2 (Gadar 2) साल 2023 में रिलीज हुआ। बता दें कि यह वो साल था, जब बॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी। हालांकि, सनी देओल की मूवी के दूसरे पार्ट के लिए 22 साल बाद भी क्रेज देखने को मिला। अब फिल्म की तीसरे पार्ट को लेकर चर्चा शुरू हो गई है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने गदर फिल्म में शकीना का रोल निभाया है। अब एक्ट्रेस ने खुद गदर 3 (Gadar 3) के बारे में बात की। मशहूर एक्ट्रेस अमीषा पटेल रविवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। अमीषा ने बताया कि वे पहली बार चित्तौड़ आई हैं और यहां का माहौल उन्हें बेहद पसंद आया। हालांकि, भीड़ अधिक होने के कारण वे शहर घूमने नहीं जा सकीं।
अमीषा पटेल (Ameesha Patel) शहर के मिष्ठान प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह में शामिल हुईं। उनके आने की खबर सुनकर फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। सड़क तक लोगों का जमावड़ा लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया। स्थिति को संभालने के लिए पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सुरक्षा के साथ ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू की। इवेंट में अमीषा ने फैंस से मिलकर उन्हें हैप्पी न्यू ईयर कहा।