सना मकबूल, जिसने जीती बिग बॉस OTT 3 की ट्रॉफी

By :  vijay
Update: 2024-08-03 07:44 GMT

घर-घर में मशहूर कॉन्ट्रोवर्शियल रिएलिटी शो 'बिग बॉस' के ओटीटी वर्जन को भी दर्शकों मे बहुत प्यार दिया है। दो सीजन के बाद आखिरकार 'बिग बॉस ओटीटी 3' शुक्रवार (2 अगस्त) को खत्म हुआ। इस सीजन की ट्रॉफी मॉडल-एक्ट्रेस सना मकबूल (Sana Makbul) ने अपने नाम की।

टॉप-5 को दी टक्कर

फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट में तगड़ा कॉम्पिटिशन था। इसमें एक्टर रणवीर शौरी, नैजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक थे। इनमें रैपर नैजी सेकेंड रनर-अप रहे, वहीं सना ने बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच दिया। उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपए इनाम के तौर पर मिले हैं।इस बीर के सीजन को अभिनेता अनिल कपूर ने होस्ट किया था। शो में नए कंटेस्टेंट और नया अदाज था। बिग बॉस ओटीटी 3 इस साल 21 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुआ था जिसमें 16 प्रतिभागियों ने बिग बॉस हाउस में अपनी किस्मत आजमाई थी। वाद-विवाद, पॉलिटिक्स और मनोरंजन के बीच एक-एक कर कंटेस्टेंट बाहर निकलते गए और सना मकबूल ने अपने शानदार खेल के दम पर बिग बॉस के घर में अपनी जगह मजबूती से बनाई रखी। अब जीत के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर भर-भर कर बधाइयां मिल रही हैं।



कौन हैं सना मकबूल?

31 साल की सना मकबूल मुंबई की रहने वाली हैं। सना ने कम उम्र से ही अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश शुरू कर दी थी। 15 साल की उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग और एंटरटेनमेंट की दुनिया से नाता जोड़ लिया था। वह टीवी इंडस्ट्री के साथ- साथ तेलुगू और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।

  बच्चों को पढ़ाया

सना ने मुंबई में रहकर ही अपनी स्कूलिंग और कॉलेज की पढ़ाई की है। वह मुंबई के आरडी नेशनल कॉलेज से ग्रेजुएट हैं। Stars Unfolded में छपी सना मकबूल की बायोग्राफी के मुताबिक, स्कूल के दिनों में ही पढ़ाई के साथ-साथ वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती थीं। तब वह हर स्टूडेंट से 100-200 रुपए फीस लेती थीं।

वह 'कितनी मोहब्बत 2', 'इस प्यार को क्या नाम दूं', 'अर्जुन', 'आदत से मजबूर', 'विश' जैसे शोज कर चुकी हैं। 2021 में सना खतरों के खिलाड़ी 11 में भी नजर आई थीं। 

मकबूल की जीत पर उठाए सवाल

सना मकबूल की जीत पर रिएक्शन देते हुए रणवीर शौरी ने एक्ट्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने फिनाले खत्म होने के बाद मीडिया के सामने बात करते हुए कहा-'मेरे हिसाब से शो जीतने के लिए सना से कहीं ज्यादा डिजर्विंग लोग थे।' रणवीर की इस बात के बाद अब सना का भी एक बयान चर्चा में है। अपने बयान में सना ने कहा कि वह रणवीर से कोई मतलब नहीं रखना चाहती हैं।

रणवीर शौरी को लेकर क्या बोलीं सना मकबूल?

सना मकबूल ने फिल्मीबीट के साथ बातचीत में कहा- 'ईसीजी में एक स्ट्रेट लाइन आती है, जिसका मतलब होता है डेड। मैं जब शो से निकली थी तो मैंने उनसे एक बात कही थी 'पीस आउट।' जो हो गया उसे जाने दो। इसको यहीं खत्म करते हैं। मेरे लिए शो से पहले भी मैं रणवीर शौरी को नहीं जानती थी और ना ही शो खत्म होने के बाद जानना चाहती हूं।'




 नैजी संग दोस्ती पर सना ने कही ये बात

इस दौरान सना ने नैजी के साथ अपनी दोस्ती पर भी बात की और बताया कि अगर नैजी उनकी जगह जीतते तो उन्हें कैसा महसूस होता। एक्ट्रेस ने कहा - 'जब मेरा नाम लिया गया तो मुझे लगा कि सर मजाक कर रहे हैं। सर ने जब कहा सना मकबूल तो मुझे लगा कि अब सर बोलेंगे नैजी। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। हां अगर नैजी भी जीतता तो मुझे ऐसा लगता, जैसे मैं ही जीती हूं। मुझे नैजी की जर्नी बहुत अच्छी लगी। वो बहुत रियल था, अपने साथ भी बहुत रियल था। उसके अंदर चाल जैसा कुछ नहीं था। इसलिए अगर मैं नहीं जीतती तो मैं चाहती थी कि नैजी जीते।'

जीत के बाद क्या बोलीं सना मकबूल

उनसे जब पूछा गया कि ये एक मिथ है और बिग बॉस के एक्साइटेंड फैंस ये मानते हैं कि शो का विजेता हमेशा ऐसी ड्रेस पहनता है, जिसमें 'पंख' होते हैं। ये सुनने के बाद सना मुस्कुराई और बोलीं- नहीं, नहीं, मैंने ऐसा नहीं सुना। लेकिन मैं बस इतना कह सकती हूं कि आखिरकार क्वीन के पास ये ट्रॉफी है. इस जीत के बाद उन्हें कैसे महसूस हुआ? इसका जिक्र करते हुए उन्होंने कहा- मैं पूरी तरह से इमोशनल हो रहा थी. ईसीजी मशीन की तरह, ऊपर नीचे, ऊपर नीचे हो रहा था। आप तूफान भी आप बोल सकते हैं, भारी बारिश भी बोल सकते हैं।

Similar News