आमिर खान को मिलेगा पहला आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस, पुणे में होगा भव्य समारोह
मुंबई. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को मनोरंजन जगत के सबसे प्रतिष्ठित नए सम्मान “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” से नवाजा जाएगा। प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण की स्मृति में शुरू किए गए इस अवॉर्ड का यह पहला संस्करण होगा। समारोह 23 नवंबर 2025 को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान का लाइव कॉन्सर्ट भी होगा।
पहला अवॉर्ड आमिर खान के नाम
तीन दशक से भी अधिक लंबे करियर में आमिर खान ने सिनेमा में अपने परफेक्शन, विषय चयन और सामाजिक संदेशों से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है। “लगान”, “तारे ज़मीन पर”, “3 इडियट्स”, “दंगल” जैसी फिल्मों ने उन्हें न सिर्फ सुपरस्टार बनाया बल्कि सिनेमा को एक नई दिशा भी दी। उनके इसी योगदान के सम्मान में उन्हें “आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस” से सम्मानित किया जाएगा।
लक्ष्मण परिवार की पहल
महान कार्टूनिस्ट आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार ने यह अवॉर्ड शुरू करने की घोषणा की है। आर.के. लक्ष्मण की बहू उषा लक्ष्मण ने बताया कि “आर.के. लक्ष्मण परिवार ने 23 नवंबर को पुणे के एमसीए क्रिकेट स्टेडियम में ए.आर. रहमान का लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट आयोजित किया है। इसी अवसर पर हम आर.के. लक्ष्मण को श्रद्धांजलि देंगे और पहला ‘आर.के. लक्ष्मण अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस’ प्रदान करेंगे।” उन्होंने यह भी पुष्टि की कि इस सम्मान के पहले प्राप्तकर्ता आमिर खान होंगे।
कला, संगीत और सम्मान का संगम
समारोह शाम पांच बजे शुरू होगा, जहां संगीत, कला और यादों का संगम देखने को मिलेगा। ए.आर. रहमान के लाइव प्रदर्शन के बीच यह सम्मान उस महान कलाकार को समर्पित होगा जिसने भारत को “द कॉमन मैन” जैसा अमर किरदार दिया।
आर.के. लक्ष्मण की विरासत
दिवंगत आर.के. लक्ष्मण भारतीय कार्टून जगत के सबसे सम्मानित नामों में से एक रहे हैं। उन्होंने अपने कार्टूनों के ज़रिए आम आदमी की भावनाओं, संघर्षों और समाज की विडंबनाओं को व्यंग्य और हास्य के माध्यम से जीवंत किया। “द टाइम्स ऑफ इंडिया” में उनका बनाया किरदार “द कॉमन मैन” भारतीय समाज की आवाज़ बन गया था। इसके अलावा उन्होंने अपने भाई आर.के. नारायण द्वारा लिखित मशहूर टीवी सीरीज़ “मालगुड़ी डेज़” के लिए भी स्केच बनाए थे।
