
फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' 9 मई को भारत में रिलीज होने वाली थी, जिसमें उनके साथ वाणी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. लेकिन अब यह फिल्म भारतीय सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाएगी. इसके पीछे की मुख्य वजह दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को बताया जा रहा है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी. इसके बाद ‘फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज’ (FWICE) ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ फिर से सख्त रुख अपनाते हुए फिल्म के बहिष्कार की मांग की.

पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान (Fawad Khan) एक बार फिर हिंदी फिल्मों में वापसी करने जा रहे थे, लेकिन उनकी नई फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है. फिल्म को भारत में रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है. यह फैसला हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया है.