एक्टर- कॉमेडियन राजू तालिकोटे का हार्ट अटैक से निधन

Update: 2025-10-14 03:46 GMT


कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर और कॉमेडियन **राजू तालिकोटे** का हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया। वह 62 वर्ष के थे। राजू को शूटिंग के दौरान अचानक दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें उडुपी के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजू तालिकोटे अपनी नई फिल्म की शूटिंग के लिए उडुपी में थे। शूटिंग के दौरान उनके कंधे में दर्द हुआ और सांस लेने में तकलीफ शुरू हुई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी हालत गंभीर हो गई। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें इससे पहले भी दो बार हार्ट अटैक आ चुका था और स्टेंट लगाया गया था। तीसरा अटैक उनके लिए जानलेवा साबित हुआ।

राजू तालिकोटे के अचानक निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। सोशल मीडिया पर फैंस और फिल्म जगत के लोग उनकी तस्वीरें शेयर कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं और इमोशनल हो रहे हैं।

Similar News