एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की सुपरहिट फिल्म 'उमराव जान' 44 साल बाद 27 जून को दोबारा रिलीज किया गया है।
फिल्म की री-रिलीज से पहले एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें आलिया भट्ट, फातिमा सना शेख, तब्बू समेत कई बॉलीवुड सितारों ने शिरकत की थी।
इवेंट में आलिया ने अपने लुक से सारी लाइमलाइट चुरा ली।
दरअसल, कपूर बहू ने रेखा के आइकोनिक लुक को रीक्रिएट किया था जो दिग्गज एक्ट्रेस की 1981 में आई फिल्म सिलसिला से प्रेरित था।