सावन में महादेव के रंग में रंगी भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, अक्षरा-विक्रांत की नई जोड़ी का जलवा

By :  vijay
Update: 2025-07-15 14:21 GMT
सावन में महादेव के रंग में रंगी भोजपुरी फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, अक्षरा-विक्रांत की नई जोड़ी का जलवा
  • whatsapp icon

 फिल्म की कहानी एक शिवभक्त रुद्र (विक्रांत सिंह) की है, जिसे शक्ति (अक्षरा सिंह) से प्रेम है। जब शक्ति पर समाज विरोधी ताकतों का कहर टूटता है, तो रुद्र महादेव की प्रेरणा और शक्ति के साथ खड़ा होता है और अन्याय के खिलाफ लड़ाई छेड़ता है. इस संघर्ष की कहानी न सिर्फ दिल को छूती है, बल्कि आस्था और आत्मसम्मान का भी संदेश देती है.

अक्षरा सिंह का दमदार किरदार

अक्षरा सिंह ने ‘शक्ति’ के किरदार को लेकर कहा, “यह किरदार मेरे दिल के बेहद करीब है। इसमें प्रेम है, आस्था है और आत्मसम्मान की लड़ाई भी. इस फिल्म में अभिनय के साथ मुझे शिवभक्ति को भी जीने का मौका मिला.”

भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए सावन मास इस बार खास होने वाला है, क्योंकि 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है एक मच अवेटेड फिल्म ‘रुद्र-शक्ति’, जो भक्ति, प्रेम, एक्शन और सामाजिक संदेश का शानदार संगम लेकर आ रही है. फिल्म में पहली बार अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह की जोड़ी एक साथ नजर आएगी, जिससे दर्शकों की उत्सुकता चरम पर है. फिल्म का निर्देशन निशांत एस शेखर ने किया है और इसके निर्माता हैं सीबी सिंह, जबकि प्रस्तुति है बिभूति एंटरटेनमेंट की

  


फिल्म की शूटिंग काशी (बनारस) के गलियों, घाटों और मंदिरों में हुई है, जिससे फिल्म में एक गहरी धार्मिक और सांस्कृतिक अनुभूति देखने को मिलेगी. ट्रेलर को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और दर्शक इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि एक सशक्त सामाजिक और आध्यात्मिक संदेश भी देती है कि जब प्रेम और आस्था एक साथ खड़े होते हैं, तो कोई भी ताकत उन्हें नहीं हरा सकती.

Tags:    

Similar News