
Bhool Chook Maaf's second song 'Chor Bazari Phir Se' released
राजकुमार राव और वामिका गब्बी की आने वाली फिल्म भूल चूक माफ का दूसरा गाना ‘चोर बाजारी फिर से’ रिलीज हो गया है।
करण शर्मा निर्देशित और दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित फिल्म भूल चूक माफ़ में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने मुख्य भूमिकायें निभाई हैं। इस फिल्म का दूसरा गाना ‘चोर बाज़ारी फिर से’ रिलीज हो गया है।प्रीतम और तनिष्क बागची द्वारा रचित इस गीत को इरशाद कामिल ने लिखा है। सुनिधि चौहान और नीरज श्रीधर की दमदार आवाज़ें इस गाने में ऊर्जा लाती हैं, जबकि ज़हरा एस खान और तनिष्क बागची ने अपनी धुनों के साथ इसे एक गतिशील साउंडस्केप बना दिया है।
राजकुमार राव ने कहा, ‘चोर बाजारी फिर से’ एक बेहतरीन वाइब है। यह रंजन और तितली के बीच की केमिस्ट्री को बखूबी दर्शाता है। इसे फिल्माना एक धमाकेदार अनुभव था और मैं दर्शकों को संगीत के साथ उस ऊर्जा और वाइब को महसूस करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।