Raja Saab पर रिलीज से पहले मंडराया बड़ा खतरा

Update: 2025-06-14 05:25 GMT

सुपरस्टार प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म द राजा साहब (The Raja Saab ) का टीजर रिलीज से पहले ही ऑनलाइन लीक हो गया है। मेकर्स ने इस पर सख्त रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर चेतावनी जारी की है। यह फिल्म एक रोमांटिक हॉरर-कॉमेडी है, जो इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। टीजर लीक पर मेकर्स न नाराजगी जाहिर करते हुए वर्निगं दी है।

टीजर लीक पर मेकर्स की चेतावनी

द राजा साहब का टीजर 16 जून 2025 को आधिकारिक तौर पर रिलीज होने वाला था। लेकिन उससे पहले, 13 जून 2025 को टीजर के कुछ सीन और 20 सेकंड का एक क्लिप ऑनलाइन लीक हो गई है। इस घटना से मेकर्स और फैंस में खलबली मच गई है। फिल्म की टीम ने तुरंत X पर एक बयान जारी किया, जिसमें लिखा, “द राजा साहब से जुड़ा कोई भी लीक कंटेंट शेयर करने पर सख्त कार्रवाई होगी और संबंधित अकाउंट्स तुरंत सस्पेंड किए जाएंगे। हम सभी से सहयोग की अपील करते हैं ताकि फिल्म का अनुभव सुरक्षित रहे। जिम्मेदारी से उत्सव मनाएं। सावधान रहें।” मेकर्स ने फैंस से लीक कंटेंट न शेयर करने की गुजारिश की है।

लीक की खबर से प्रभास के फैंस नाराज हैं। एक फैन ने X पर लिखा, 'फिल्म का मजा बिगाड़ने वालों को सजा मिलनी चाहिए।' दूसरे ने कहा, 'यह दुखद है। फिल्म का महत्व बचाने के लिए सख्त कदम जरूरी हैं। The Raja Saab को आधिकारिक तौर पर देखें।'

Tags:    

Similar News