बॉबी देओल का नया धमाका- 'प्रोफेसर व्हाइट नॉइज' लुक ने मचाई सनसनी, पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Update: 2025-10-14 05:20 GMT

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं। दीपावली से पहले उनकी नई फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया, जिसमें वह ‘प्रोफेसर व्हाइट नॉइज’ के किरदार में नजर आ रहे हैं। उनके इस नए लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

बॉबी देओल ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा — *“पॉपकॉर्न ले आओ, शो शुरू होने वाला है, 19 अक्टूबर।”* पोस्टर में वह काले चश्मे, लंबे बाल, बैंगनी शर्ट और कोट में नजर आ रहे हैं। फैंस उनके इस अवतार की तुलना ‘मनी हीस्ट’ के प्रोफेसर से कर रहे हैं।

हाल ही में वेब सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में दमदार एक्टिंग के बाद बॉबी अब एक रहस्यमयी किरदार में दिखेंगे। फिल्म का नाम अभी सामने नहीं आया है, लेकिन किरदार को लेकर बज बना हुआ है।

बॉबी की अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ में वह खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे। इसमें आलिया भट्ट और शरवरी वाघ भी अहम किरदार में होंगी। माना जा रहा है कि यह फिल्म **क्रिसमस पर रिलीज** की जा सकती है।

बॉबी देओल के इस नए लुक और अंदाज ने दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फैंस अब 19 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Similar News