सारा जमाना' गाने की शूटिंग के समय बिग बी को लगे थे बिजली के झटके, मजबूरी में करना पड़ता था डांस

By :  vijay
Update: 2024-09-25 14:11 GMT

दिग्गज कलाकार अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी काफी सक्रिय हैं। अभिनेता इन दिनों 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' में नजर आ रहे हैं। वह अपनी होस्टिंग और दिल छू लेने वाली कहानियों के जरिए दर्शकों का मनोरंजन भी कर रहे हैं। अब शो के हालिया एपिसोड में बिग बी ने एक ऐसे किस्से का खुलासा किया, जिसने दर्शकों को हैरान कर दिया। अभिनेता ने बताया कि एक गाने की शूटिंग के लिए उन्हें बिजली के झटके लगे थे। आइए जानते हैं कि पूरा किस्सा क्या है।

 इस फिल्म को लेकर साझा किया किस्सा

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हालिया एपिसोड में हॉट सीट पर मध्य प्रदेश के प्रतियोगी स्वप्न चतुर्वेदी विराजमान नजर आए। अमिताभ के साथ अपनी बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कंटेस्टेंट स्वप्न ने बताया कि 'याराना' उनकी पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को वह बार-बार देख सकते हैं। आगे उन्होंने अभिनेता से पूछा कि अपने करियर में उन्होंने इतनी सारी भूमिकाएं कैसे निभा ली।

बिग बी ने बताया 'याराना' का दिलचस्प किस्सा

प्रतियोगी के इस सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने कहा, "उस समय हम लोग तो बस नौकरी के चक्कर में होते थे कि बस किसी तरह से नौकरी मिल जाए।" इसके बाद अभिनेता ने बताया कि 'सारा जमाना' को स्टेडियम में शूट करने का आइडिया भी उन्हीं का था। बिग बी ने आगे बताया कि कोलकाता में नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम नया खुला था और वह स्टेडियम भी काफी बड़ा था, उस समय 50 हजार से 60 हजार लोग शूटिंग देखने आए थे। इतने लोगों के आने से स्थिति इतनी बिगड़ गई कि वह शूटिंग बंद करने को मजबूर हो गए और मुंबई वापस लौट गए।


अमिताभ को लगे थे बिजली के झटके

अभिनेता ने आगे बताया कि बाद में बिना किसी डिस्कशन के वह दोबारा कोलकाता लौटे और चुपचाप से रात को गाने की शूटिंग पूरी की। इसके बाद अमिताभ ने गाने में पहने अपने "बिजली वाला जैकेट" का भी किस्सा साझा किया। अभिनेता ने बताया, "उस समय तकनीक इतनी एडवांस नहीं थी। जैकेट में लगी लाइट्स को एक तार से मेन स्विच बोर्ड में प्लग किया गया था। जैसे ही प्लग ऑन होता था मैं डांस करने लग जाता था। इसलिए नहीं क्योंकि मैं डांस करना चाहता था। बल्कि इसलिए क्योंकि मुझे बिजली के झटके लग रहे थे।"

Similar News